ये है हमारा महिलाओं के लिए हिन्दुस्तान

दिल्ली में इन दिनों लोक सभा के चुनाव का प्रचार जोर शोर से चल रहा है। चारों और सभी पार्टियों के बड़े बड़े बैनर लगे हुए नजर आ जाते है। दिनांक 9 मई 2019 को मेरे चुनाव क्षेत्र में कुछ लोग A4 पेपर बाँट रहे थे। मुझे भी वो पेपर दिया गया। उस को पढ़ने के बाद मेरा सिर शर्म से झुक गया। इस पेपर पर बहुत कुछ लिखा हुआ था जिसमे से मैं कुछ एक चीजो के बारे में यहाँ बात करना चाहती हूँ।


एक महिला होने ने नाते मेरे लिए ये सब पढ़ना बहुत शर्मनाक बात थी लेकिन इस चुनावी माहौल में एक पार्टी दूसरी पार्टी को नीचा दिखाने के लिए इस कदर तक गिर जाती है वो इस पेपर को पढ़ कर समझ आता है। पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी जी चुनाव लड़ रही है और इस पेपर में उन्ही के बारे में बहुत ही घटिया शब्दों का इस्तेमाल किया गया है।

चुनाव का प्रचार अपनी जगह पर इस हद तक गिरना ये दर्शाता है कि हम किस तरह के समाज में रह रहे हैं।
Copyright © 2024 Social Media Matters. All Rights Reserved.