चंडीगढ़ में बीजिंग+25 की समीक्षा बैठक

8 अगस्त को टीम सोशल मीडिया मैटर्स ने चंडीगढ़ में UnWomen की ओर से आयोजित YouBeijing समीक्षा मीटिंग में भाग लिया। इस मीटिंग में उत्तर भारत (हरियाणा, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर, पंजाब, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश) के सामाजिक संगठनो के प्रतिभागी भी उपस्थित थे। पिछले पांच सालों में भारत सरकार ने महिला सशक्तिकरण और बाल अधिकारो पर क्या काम किया जैसे विषयों पर चर्चा हुई जोकि इस मीटिंग का अहम मुद्दा था। प्रोफेसर पैम राजपूत, कांता सिंह (Country Program Manager), फिरोजा जी (Ex Employee, MWCD), मीरा खन्ना (Founding Member Women 2030) इस प्रोग्राम के पैनल पर उपस्तिथ थे। इस प्रोग्राम में महिलाओं के आर्थिक विकास, सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य और शिक्षा, महिलाओं के खिलाफ हिंसा और मीडिया और प्रोधोगिकी जैसे विषयों पर बात की गई। 2020 में होने वाले Beijing+25 में इन विषयों की समीक्षा की जाएगी।

The Beijing Platform

टीम सोशल मीडिया मैटर्स ने Girl Child और Media & Technology सेशन में भाग लिया। अमिताभ कुमार, Founder - Social Media Matters ने इसमें अपने सुझाव सामने रखे। Media & Technology सेशन में ऑनलाइन जगत में होने वाले अपराधों पर बात की गई। अमिताभ कुमार ने अपने विचार रखें कि हर पुलिस थाने में साइबर सेल के साथ-साथ साइबर क्राइम से निपटने के लिए अनुभवी अफसर की नियुक्ति की जानी चाहिए। दूसरे सेशन में Girl Child सम्बंधित विषय पर बात की गई। इसमें डिजिटल पेरेंटिंग को एक बहुत ही अहम मुद्दा बनाया गया। आज मोबाइल के बढ़ते इस्तेमाल और ऑनलाइन गेमिंग के बढ़ते पागलपन को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता। बच्चों को इन से दूर रखने की बजाए उनको इसके फायदे और नुकसान के बारे में बताना चाहिए। इसके साथ ही माता-पिता को भी इसका खास ख्याल रखना चाहिए कि बच्चे कोई ऐसा गेम तो नहीं खेल रहे हैं जो उनके लिए अनुचित है। चाइल्ड पोर्नोग्राफी भी एक गंभीर विषय जिस पर बात की गई। इसमें सुझाव यह दिया गया कि अधिकारियों को इसमें खास ट्रेनिंग दी जानी चाहिए। जिससे इस समस्या को सवेंदनशील तरीके से समझ सके। ऑनलाइन जगत में होने वाले अपराधों के बारे में शिकायत करने के लिए वेबसाइट के बारे में भी बताया गया। आप CyberCrime.Gov.In पर इसके बारे में लिख सकते हैं।

The Beijing Platform

अगर आप इस ब्लॉग को पढ़ रहे हैं तो आप भी हमें अपने सुझाव भेज सकते हैं। टीम सोशल मीडिया मैटर्स इसी प्रकार से आपको Beijing+25 से जुड़ी जानकारी आगे भी वीडियो और ऐसे ब्लॉग के माध्यम से देते रहेंगे।
Copyright © 2024 Social Media Matters. All Rights Reserved.