3 ऐसे मौके जिसमे आप अपने बच्चों को सिखा सकते है।

ऑनलाइन सुरक्षा पर बातचीत सिर्फ एक बार की बात नहीं है, यह बातचीत चलती रहनी चाहिए।

जब 13 साल की आयु पर पहुंचे
  1. अपने बच्चे के सबसे पहले सोशल मीडिया फॉलोअर बने
  2. उनके साथ बैठकर उनकी ऑनलाइन सुरक्षा और प्राइवेसी सेटिंग्स सेट करें
  3. बुरे व्यवहार और गलत कॉन्टेंट से कैसे बच सकते है, इस बात पर चर्चा करें
Three Teachable Moments For Teens

ड्राइवर लाइसेंस
  1. उन कानूनों और खतरों को समझाएं जो गाडी चलाते समय मैसेज करने पर होते हैं।
  2. गाडी चलाते समय ध्यान भटकना और फोन को स्विच ऑफ करने के बारे में बात करें।
  3. नए चालक को उन एप्प के बारे में बताएं जो फोन प्रयोग को कम करते हैं।
Three Teachable Moments For Teens

हाई स्कूल ग्रेजुएशन
  1. 18 साल की आयु में, आपका बच्चा उन चीजों का जिम्मेदार हो जाता है जो वह असल जिंदगी और ऑनलाइन जिंदगी में करता है।
  2. अपने किशोर की ऑनलाइन प्रोफाइल पर उनके साथ बैठ कर उस पर बात करे जो उनको इसमें सहायता करें की जो पोस्ट और कंटेंट उसकी प्रोफाइल पर है वह उसको ठीक ढंग से दर्शा रहा है की नहीं।
  3. अच्छी डिजिटल रेप्यूटेशन के महत्व के बारें में समझाएं और बताएं की इससे भविष्य की पढाई और करियर के अवसरों पर कैसा असर पड़ सकता है।
Three Teachable Moments For Teens

Copyright © 2024 Social Media Matters. All Rights Reserved.